वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद महाकाल एक्सप्रेस की सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब 20 महीने के बाद एक बार फिर से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार है. वहीं, आज से वाराणसी के कैंट स्टेशन से इसका संचालन शुरू होने जा रहा है.
वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद महाकाल एक्सप्रेस की सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब 20 महीने के बाद एक बार फिर से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार है. वहीं, वाराणसी के कैंट स्टेशन से इसका संचालन शुरू होने जा रहा है. बताया गया कि उद्धाटन के कुछ ही दिनों बाद संक्रमण के खतरों को देखते हुए इसका संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब 20 महीने के बाद फिर से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार है और इसका संचालन आज कैंट स्टेशन से किया जाएगा.
महाकाल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-82403 वाराणसी जंक्शन से शाम 3 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी. साथ ही बताया गया कि शाम पांच बजे यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी. रात्रि 8.50 बजे कानपुर सेंट्रल में इसका आगमन होगा. देर रात 12.40 बजे झांसी, 2.35 बजे बीना के रास्ते अगले दिन अलसुबह 4.45 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी.
इसके बाद सुबह 7.05 बजे ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-82404 इंदौर से सुबह 10.15 बजे चलकर अगले दिन तड़के सुबह वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी.