Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यमुना रेल ब्रिज संख्या-249 पर भारी जलभराव के कारण मुरादाबाद मंडल की 8 ट्रेनें प्रभावित

यमुना रेल ब्रिज संख्या-249 पर भारी जलभराव के कारण मुरादाबाद मंडल की 8 ट्रेनें प्रभावित

– 4 रेलगाड़ियां निरस्त हुईं, 2 रेलगाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेटेड और 2 रेलगाड़ियां शॉट ओरिजनेटेड

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली मंडल के यमुना रेल ब्रिज संख्या 249 पर भारी जलभराव के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली 8 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। 4 रेलगाड़ियां निरस्त की गई हैं, 2 रेलगाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेटेड और 2 रेलगाड़ियां शॉट ओरिजनेटेड की गई हैं।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेल गाड़ी संख्या 15014 और 14322 13 जुलाई को निरस्त रही, वहीं ट्रेन संख्या 15013 14321 14 जुलाई को निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 19031 जयपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई व रेल गाड़ी संख्या 19609 अजमेर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेटेड हुई। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेल गाड़ी संख्या 19032 आज शार्ट ओरिजिनेटेड जयपुर स्टेशन पर और 19610 14 जुलाई को अजमेर स्टेशन पर ओरिजिनेटेड होगी। रेल गाड़ी संख्या 12332 और 12317 अपने पूर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार संचालित की जानी शुरू हो गई है।

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने लगाई जोरदार …

नई दिल्ली । नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट ...