Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मौसम अपडेट : पूर्वी यूपी के अधिकांश जगहों पर होगी झमाझम बारिश, पढ़ें ताजा अपडेट

मौसम अपडेट : पूर्वी यूपी के अधिकांश जगहों पर होगी झमाझम बारिश, पढ़ें ताजा अपडेट

लखनऊ । पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह से ही बादल के कारण तापमान में राहत मिली, लेकिन उमस के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज और झांसी का तापमान 38.8 रहा। वहीं झांसी की आर्द्रता 39 प्रतिशत और प्रयागराज की 46 प्रतिशत रही। वहीं सबसे ज्यादा आर्द्रता गोरखपुर की 83 प्रतिशत रही। बरेली की आर्द्रता 85 प्रतिशत और मेरठ की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी, बहराइच, बांदा, फैजाबाद, वाराणसी, बलिया सहित पूर्वी उप्र के सभी जिलों में लगभग सभी स्थानों पर मंगलवार व बुधवार को बारिश होने की संभावना है। वहीं लखनऊ, इटावा सहित मध्य उप्र में अनेक स्थानों पर बारिश होगी। एटा, मैनपुरी, आगरा, बदायूं, मैनपरी आदि जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद शुष्क बना रहेगा।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...