बरेली में शनिवार का मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बूंदाबांदी की जताई जा रही आशंका सिर्फ आशंका निकली। हालांकि शनिवार देर रात मौसम ने हल्की करवट ली और आसमान में बादल दिखने के साथ तेज हवाएं चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी में राहत मिली लेकिन बारिश नहीं हुई।
रविवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ है और तेज धूप निकली है, हालांकि हवाएं चलने से रविवार को लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं पारा 38 पहुंच गया है। जिससे लोग तेज धूप के चलते तो परेशान हैं लेकिन हवा हल्की ठंडक से लोगों को उमस से राहत है।
पारा पहुंचा 37 पार, हवा के चलते उमस से राहत
शनिवार देर रात मौसम ने ली थी हल्की करवट, बूंदाबंदी नहीं हुई लेकिन हवा से लोगों को राहत की सांस ली। करीब 9 दिन से मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव के साथ लगातार मौसम में बदलाव हो रहे हैं। 21 से 24 मई तक आंधी, बारिश और बादल से मौसम काफी सुहावना होने के साथ ही लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी। वहीं 25 मई से खिलती धूप के धीरे-धीरे चढते पारे के साथ सख्त होने के कारण भीषण गर्मी का कारण बन गई।
वहीं उमस और हवा बंद होने के चलते लोग पिछले तीन दिनों से पसीने से तर बतर हो रहे थे। हालांकि शनिवार को मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए थे, देर रात मौसम ने हल्की करवट ली और तेज हवाएं चलने और हल्के बादल आने से लोगों को बूंदाबांदी की आशंका थी लेकिन बूंदाबांदी नहीं हुई। हवा के चलते लोगों को इस उमस भरी गर्मी से भले ही राहत मिल गई।
मौसम के बारे में पंत नगर के कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर RK सिंह ने बताया कि रविवार को दिन भर तेज धूप खिली रहेगी। हालांकि हवा के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 36 था वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 रहेगा।
देर रात हवाएं चलने से कूलर वालों को मिली राहत
पिछले तीन से चार दिनों से दिनों दिन बढ़ते तापमान के साथ तेज धूप से लोग परेशान थे। चार दिन से हो रही उमस से लोगों का जीना दुश्वार था। कूलर और पंखे के भरोसे जो लोग थे वह भीषण उमस के चलते पसीने से तर बतर हो रहे थे। घरों में लगे कूलर पंखे जहां काम नहीं कर रहे थे, वहीं एसी का भी बुरा हाल था। फिलहाल शनिवार रात से शुरू हुई तेज हवाओं से लोगों ने राहत की सांस ली।