गोरखपुर में बुधवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह ही तेज हवाओं संग झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। हालांकि इस बीच तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए।
लेकिन किसी तरह का कोई खास नुकसान नहीं हुआ। वहीं, दोपहर बाद फिर हल्की धूप निकल गई। जिससे कि थोड़ी उमस जरूर बढ़ गई। सुबह के समय तो टेंप्रेचर भी सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद अधिक्तम तापमान 37 डिग्री तो मिनिमम 29 डिग्री सेल्सियस रहा।
उमस से मिली राहत
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा। गोरखपुर सहित कई इलाकों में हल्की बूंदा- बांदी के भी आसार हैं। बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ बादलों ने आसमान में डेरा डालना शुरू किया और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई।
हालांकि बारिश एक साथ सभी जगहों पर न होकर किस्तो-किस्तों में अलग-अलग क्षेत्र में हुई। मसलन मेडिकल कॉलेज रोड, शाहपुर, राप्तीनगर आदि क्षेत्र में जब बारिश शुरू हुई तो शहर के आधे हिस्से गोलघर, पैडलेगंज, बेतियाहाता, रुस्तमपुर आदि में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ। वहीं खोराबार क्षेत्र में सुबह ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई।
बढ़ेगा पारा, फिर सताएगी गर्मी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि गुरुवार से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। साथ ही कड़ी धूप की वजह से अधिक्तम तापमान भी बढ़ेगा। ऐसे में एक बार फिर गर्मी वापस आ सकती है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि गुरुवार से अधिक्तम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है। जोकि आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान चटक धूप की वजह से उमस भरी गर्मी सताएगी। फिलहाल इस पूरे हफ्ते अभी बारिश की उम्मीद नहीं है।
औसत से करीब डेढ़ डिग्री कम रहा तापमान
बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। औसत तापमान से करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन सूरज के नरम तेवर के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वातावरण में अधिकतम नमी 64 प्रतिशत व न्यूनतम 57 प्रतिशत रही। बता दें कि मई महीने का औसत अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस है।