मेरठ । टीपीनगर थाना क्षेत्र में 11 दिन से लापता किशोर का शव रविवार को बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
टीपीनगर निवासी दीपक ने 30 मार्च को अपने पुत्र राहुल की गुमशुदगी टीपीनगर थाने में दर्ज कराई थी। दीपक ने पुलिस को बताया था कि 30 मार्च की रात को दोस्तों ने फोन करके राहुल को पार्टी के लिए बुलाया था। इसके बाद से राहुल वापस नहीं लौटा। पुलिस और परिजन तभी से उसे ढूंढ़ने में लगे थे। रविवार को दोपहर बाद टीपीनगर क्षेत्र की हरबंश सिटी के पीछे किशोर का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने किशोर के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश के कारण हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।