Breaking News
Home / अपराध / मेरठ में भूमाफिया यशपाल की दो करोड़ की कोठी जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला

मेरठ में भूमाफिया यशपाल की दो करोड़ की कोठी जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला

मेरठ । भूमाफिया गैंगस्टर यशपाल तोमर की दो करोड़ रुपये कीमत की कोठी गुरुवार को जब्त कर ली गयी। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। इससे पहले भी यशपाल की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

बागपत जनपद के रमाला निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर पर दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं। उसे देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही अवैध धंधों से अर्जित उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में यशपाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वेदव्यास पुरी स्थित यशपाल तोमर की कोठी को कुर्क करने के लिए परतापुर, ब्रह्मपुरी और टीपीनगर थानों की पुलिस पहुंची। लाउडस्पीकर से घोषणा के बाद उसकी कोठी को कुर्क करने की कार्रवाई की है। उसकी कोठी की कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपये है। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की विवेचना परतापुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र कर रहे हैं। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक कुमार की अगुवाई में कुर्की की कार्रवाई की है।

यशपाल तोमर पर आरोप है कि उसने लोगों की जमीन हथियाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए। लोगों को डराया और धमकाया। इसके साथ ही हत्या भी कराई। इसके बाद अरबों रुपये की जमीन को उसने हड़प लिया।

गौतमबुद्ध नगर जनपद के चिटहेरा गांव में भूमि घोटाले को यशपाल तोमर ने अंजाम दिया। मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह के आदेश पर पुलिस ने 13 मई 2022 को नोएडा में जाकर उसकी जमीन को कुर्क कर लिया। इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये है। उसके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। इससे पहले हरिद्वार में भी यशपाल की 153 करोड़ रुपये की जमीन को जब्त किया जा चुका है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...