Breaking News

मेरठ में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से पांच कांवड़ियों की मौत, कई घायल

मेरठ,  (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन से डीजे कांवड़ टकराने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि कई कांवड़िये झुलस गए। दो कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। कांवड़ियों के हंगामे को देखते हुए आला पुलिस अधिकारी गांव में डटे हुए हैं।

भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव से विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सहेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज, सचिन हरिद्वार से डीजे कांवड़ लेकर लौट रहे थे। औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखी डीजे कांवड़ लेकर सभी कांवड़िये गांव लौट रहे थे। रात को लगभग साढ़े आठ बजे गांव के मंदिर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से डीजे कांवड़ टकरा गई। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर कई कांवड़िये झुलस गए। कई कांवड़िये डीजे से नीचे गिर गए। इससे कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से झुलसे कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर हिमांशु, प्रशान्त, महेंद्र, लख्मी व मनीष की मौत हो गई। हिमांशु और प्रशान्त सगे भाई हैं। इसके विरोध में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया।

सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा कर शांत किया। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए झुलसे कांवड़ियों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पांच कांवड़ियों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि तीन कांवड़ियों की हालत ठीक है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Check Also

1xbet Login Towards The Official Website In Armenia: Online Wagering Am 1xbet Apresentando”

1xbet App 2025 Down Load 1xbet Apk, Cell Phone & Ios Content Bet App With …