Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मेरठ में गैंगस्टर के 2.1 करोड़ के मकान कुर्क, ऐसे बना ली करोड़ों की कोठी

मेरठ में गैंगस्टर के 2.1 करोड़ के मकान कुर्क, ऐसे बना ली करोड़ों की कोठी

मेरठ में सोतीगंज के कबाड़ी अजहरूदीन उर्फ अज्जू की शुक्रवार को पुलिस ने 2 करोड़ 10 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर संपत्ति की जांच कर रहे इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप ने की है। सदर बाजार के सोतीगंज में कबाड़ी के दो मकान हैं, इन मकान में दुकान भी हैं। कार्रवाई के समय सोतीगंज में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

चोरी व लूट के वाहन काटता था कबाड़ी

मेरठ के सोतीगंज निवासी अज्जू पर चोरी और लूट के वाहन काटने के 7 मुकदमे दर्ज है। जिस पर गैंगस्टर की भी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की जांच में सामने आया की कबाड़ी सोतीगंज में 2010 से चोरी और लूट के वाहन काटता था।

चोरी के वाहन काटकर इस कबाड़ी ने दो अलग अलग मकान खरीदे। इन मकानों की कीमत 2.10 करोड़ रुपये है। सोतीगंज मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में आता है। लेकिन गैंगस्टर एक्ट में मकान कुर्क की कार्रवाई विवेचना करने वाले इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप ने की है।

बंद हो चुका है सोतीगंज

मेरठ का सोतीगंज 1992 से चोरी व लूट के वाहन काटने के लिए बदनाम रहा है। वाहनों के कटान के इस कमेले में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान से चोरी और लूट के वाहनों को काटा जाता था। यहां कबाड़ियों की 570 दुकान और गोदाम थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेरठ में 4 तीन माह पहले इस सोतीगंज को बंद करा दिया।

अभी तक 105 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है की सोतीगंज के कबाड़ियों की पिछले पांच माह में 105 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। पूरे साक्ष्य के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह संपत्ति अवैध तरह से पैसा अर्जित कर खड़ी की।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...