Breaking News
Home / अपराध / मेरठ : बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी- बेटे का मर्डर केस, देवर समेत 4 हिरासत में

मेरठ : बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी- बेटे का मर्डर केस, देवर समेत 4 हिरासत में

मेरठ के हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर संदीप कुमार की गर्भवती पत्नी शिखा (35 साल) और बेटे रुद्रांश (5 साल) की हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस की जांच अब परिवार की रंजिश पर टिकी है। इस मामले में आईपीएस अधिकारी केशव कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ खुद केस के खुलासे के लिए काम कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मां-बेटे की हत्या दम घुटने से बताई गई है। जिसमें पुलिस मानकर चल रही है कि बदमाशों ने दोनों को गला दबाकर मारा है। महिला के गले पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस शिखा के देवर समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मां-बेटे की हत्या की घटना जानिए…

मेरठ के हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी निवासी संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी में मैनेजर हैं। वह यूपी के बिजनौर जिले में जलीलपुर स्थित पीएनबी शाखा के प्रबंधक हैं। 29 अगस्त को वह करीब साढ़े 8 बजे घर से बिजनौर में बैंक जाने के लिए निकले। जहां उनकी 9 बजकर 50 मिनट पर अपनी पत्नी शिखा से मोबाइल पर बात हुई। संदीप ने पत्नी को कहा कि “मैं बैंक हा गया हूं।”

29 अगसत की दोपहर 12: 30 बजे शिखा अपने पांच साल के बेटे रुद्रांश को लेकर स्कूल के गेट से निकली। स्कूल से घर पहुंची। देर शाम 8 बजे बैंक मैनेजर अपने घर पर पहुंचे तो मुख्य गेट का दरवाजा बंद था। बाहर से ताला लगा हुआ था। बैंक मैनेजर संदीप ने पत्नी शिखा को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। बैंक मैनेजर को लगा कि हो सकता हो पत्नी बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गई है। 29 अगस्त की रात 10 बजे पुलिस को सूचना दी कि मेरी पत्नी नही मिल रही है। आसपास के लोगों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा गया। जहां शिखा और उनके 5 साल के बेटे का शव मिला।

अब आइए क्राइम सीन की तरफ…

29 अगस्त यानी सोमवार रात 10 बजे हस्तिनापुर थाने की पुलिस और डायल 112 की पुलिस बैंक मैनेजर संदीप के घर पहुंचती है। यहां बेडरुम में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पुलिस ने जैसे ही बेड में देखा तो शिखा का शव मिला। गले में चुनरी थी। तभी पुलिस दूसरे कमरे की तरफ बढ़ी। यहां दूसरे बेड में 5 साल के इकलौते बेटे रुद्रांश का शव था। घर में रखे 2 लाख कैश, कुछ जेवर और स्कूटी गायब मिले।

बैंक मैनेजर संदीप कुमार बेटे के शव से लिपटकर रोने लगे। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए। जिसके बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। पोस्टमार्टम के बाद 30 अगस्त की शाम को हस्तिनापुर में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

CCTV फुटेज में 2 लोग कैद
दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए एसएसपी ने 2 टीम लगाईं। खुद एसपी देहात केशव कुमार हस्तिनापुर में ही हैं। सीओ मवाना और एसओजी टीम ने अलग-अलग स्थानों के CCTV फुटेज चेक किए। फुटेज में आया कि 29 अगस्त की दोपहर 12:30 बजे शिखा अपने बेटे को स्कूल से लेकर घर के लिए निकली। सवा 2 बजे घर से शिखा की स्कूटी से 2 बदमाश निकलते हुए कैद हुए। सवा 2 बजे यह दोनों बदमाश हस्तिनापुर के बाहर कैमरे में कैद हुए। दोनों ने चेहरा बांध रखा था, एक के कमर पर काले रंग का बैग था।

यह बदमाश मेरठ के मवाना, इंचौली, गंगानगर और मेरठ में सिविल लाइन में कमिश्नर आवास चौराहे तक पहुंचे। 29 अगस्त की शाम 4 बजे शिखा की सास पहुंची लेकिन ताला लगा देखकर वह चली गईं। रात 8 बजे बैंक मैनेजर संदीप घर पहुंचे। पुलिस ने बिजनौर स्थित बैंक की फुटेज देखी तो यहां बैंक मैनेजर 6 बजे बैंक से निकलते हुए दिखाई दिए। वह अमूमन हर दिन इसी समय निकलते थे।

7 माह की गर्भवती थी शिखा
यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले श्रीपाल फूड विभाग में तैनात थे। वह मेरठ के शास्त्रीनगर में परिवार में रहते थे। 8 साल पहले संदीप और शिखा की दोस्ती हुई। दोनों एक ही बिरादरी के रहने वाले हैं। 7 साल पहले दोनों ने लवमैरिज कर ली।

इस पर परिवार को कोई ऐतराज नहीं हुआ। दोनों के 5 साल का बेटा रुद्रांश था। शिखा 7 माह की गर्भवती थी। 2 साल पहले बैंक मैनेजर संदीप ने हस्तिनापुर में अपना नया मकान खरीदा। जहां वह अपनी पत्नी और इकलौते बेटे के साथ रह रहे थे।

परिवार पर टिकी दोहरे हत्याकांड की जांच
पुलिस ने बैंक मैनेजर संदीप और शिखा के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाली। लेकिन यहां भी सफलता नहीं मिली। पुलिस लूट के बाद डबल मर्डर पर जांच कर आगे बढ़ी, लेकिन कुछ जेवर घर पर ही मिले। जिसके बाद पुलिस यह मान रही है कि यह पूरी तरह से लूट नहीं है। हो सकता है बदमाशों का प्लान मर्डर करना रहा हो।

पुलिस परिवार की रंजिश पर जांच कर आगे बढ़ रही है। संदीप दो भाइयों में बड़े हैं, दूसरा भाई कुछ करता नहीं है। पुलिस की जांच में सामने आया की एक बार शिखा के देवर ने गलत हरकत करने का भी प्रयास किया। शिखा के रिश्ते का दूसरा देवर चोरी में जेल भी जा चुका है। परिवार में बैंक मैनेजर संदीप ही कमाने वाला है, बाकी परिवार इनसे रंजिश भी रखता है।

ऐसे में पुलिस यह भी मान रही है कि हो सकता है कि परिवार की रंजिश के चलते नजदीकी ने ही दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया हो या फिर दिलवाया हो। कि घर में संदीप के पास पैसे ठीक ठीक हैं, पहचाने जाने के डर से दोनों की हत्या भी कर दी हो हो। पुलिस शिखा के देवर समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...