Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मेरठ : परेड के बाद पुलिस में 264 जवान और पीएसी में शामिल हुए 191 जवान

मेरठ : परेड के बाद पुलिस में 264 जवान और पीएसी में शामिल हुए 191 जवान

मेरठ । पुलिस लाइन में मंगलवार को पासिंग आउट परेड के बाद 264 जवान उप्र पुलिस में शामिल हो गए। बारिश के बाद भी पासिंग आउट परेड चलती रही। मेरठ परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने परेड की सलामी ली। इसके साथ ही छठीं वाहिनी पीएसी में भी 191 नए जवान शामिल हुए।

उप्र पुलिस की दीक्षांत परेड समारोह मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आईजी प्रवीण कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। परेड के बाद 264 जवान उप्र पुलिस में शामिल हो गए। परेड के दौरान ही जोरदार बारिश होती रही, लेकिन परेड में शामिल जवान डटे रहे और कार्यक्रम चलता रहा। आईजी ने जवानों से कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति परिश्रम, ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करें। इससे समाज में पुलिस की छवि उच्च स्तर की बनेगी। जवानों को जनता की परीक्षा में खरा उतरना है। अच्छे कार्य से पुलिस विभाग की छवि में चार चांद लगेंगे। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी ग्रामीण केशव कुमार, एसपी नगर विनीत भटनागर, एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव, एसपी अपराध अनित कुमार आदि उपस्थित रहे।

रूड़की रोड स्थित छठीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को पासिंग आउट परेड के बाद 191 जवान आरक्षी बन गए। मुरादाबाद की 9वीं वाहिनी पीएसी से 192 रिकू्रट जवान मेरठ की छठीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण के लिए आए थे। एक रिक्रूट वापस मुरादाबाद चला गया था। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद 191 रिक्रूट जवान आरक्षी बन गए। मुख्य अतिथि आईजी प्रवीण कुमार ने परेड की सलामी ली और नए जवानों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर छठीं वाहिनी पीएसी सेनानायक डॉ. धर्मवीर सिंह, उप सेनानायक अनिल कुमार, सहायक सेनानायक उपेंद्र यादव, इंस्पेक्टर दीपदयाल दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...