मेरठ । दौराला क्षेत्र के सकौती में बुधवार को किराए के विवाद में मकान मालिक ने जिला सहकारी बैंक की शाखा पर ताला जड़ दिया। बैंक पर ताला लगा देखकर ग्राहकों की भीड़ लग गई। मकान मालिक ने किराए की अवधि पूरी होने के बाद भी जगह खाली नहीं करने का आरोप लगाया। बैंक अधिकारियों के जल्दी ही दूसरी जगह बैंक शाखा स्थानांतरित करने के आश्वासन पर ताला खोल दिया गया।
सकौती निवासी करण पाल सिंह ने अपना मकान जिला सहकारी बैंक को किराए पर दिया हुआ है। उसने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व उसने अपना मकान सहकारी समिति बैंक को किराए पर दिया था। यह अवधि बीत जाने के बाद भी बैंक ने उसका मकान खाली नहीं किया। बाजार में रेलवे लाइन निर्माण के कारण उसकी दुकान टूट गई। अपना रोजगार करने के लिए अब उसे मकान की आवश्यकता है। इसके लिए वह बैंक अधिकारियों से जगह खाली करने के लिए कह रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक पर उसका साढ़े छह लाख रुपए से अधिक का किराया रुका हुआ है। अब नए एग्रीमेंट में बैंक ने किराया भी घटा दिया।
जब बैंक ने किराया दिया तो केवल छह लाख रुपए दिए। बाकी 54 हजार रुपए टैक्स में काटने की बात कहकर नहीं दिए। बुधवार को मकान मालिक ने बैंक शाखा पर ताला लगा दिया। जब बैंक अधिकारी और कर्मचारी शाखा पर पहुुंचे तो वहां ताला लगा देखकर दंग रह गए। इस बीच वहां पर बैंक में अपने काम के लिए आए लोगों की भीड़ लग गई। बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह को दी। मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि बैंक शाखा को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही चल रही है। मकान मालिक को बताया गया कि एकदम बैंक खाली नहीं किया जा सकता है। इसके लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद मकान मालिक ने बैंक शाखा का ताला खोल दिया। इस दौरान मौके पर दौराला पुलिस भी पहुंच गई।