Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मेरठ : कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम यूपी में संपन्न हुई जुमे की नमाज, पुलिस फोर्स तैनात

मेरठ : कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम यूपी में संपन्न हुई जुमे की नमाज, पुलिस फोर्स तैनात

मेरठ, 24 जून (हि.स.)। पश्चिम उप्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज संपन्न हुई। मेरठ समेत सभी जिलों में मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात का जायजा लेते रहे।

जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पश्चिम उप्र के सभी जिलों में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने जोन के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए। मेरठ शहर को पांच जोन और 15 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पीएसी के साथ अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार हालात पर निगाह रखे रहे। अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने संवेदनशील स्थानों की लगातार निगरानी की। ड्रोन उड़ाकर क्षेत्रों की निगरानी की गई। मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई। मेरठ में कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद हापुड़ अड्डा स्थित इमलियान आदि मस्जिदों में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा हुई। इससे पहले गुरुवार की दर शाम को ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति बरतने का संदेश दिया था।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...