Breaking News

मुरादाबाद : स्वास्थ्य विभाग ने 12 निजी अस्पतालों को थमाए नोटिस, जानिए क्या है वजह

– आयकर कम चुकाने के लिए निजी अस्पतालों पर प्रसव कम दिखाने का आरोप

मुरादाबाद,   (हि.स.) स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 12 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग का आरोप है कि आयकर कम चुकाने के इरादे से इन अस्पतालों ने अपने यहां हुए आधे या इससे भी अधिक प्रसव का आंकड़ा छुपाकर कम संख्या में प्रसव दिखाए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के माध्यम से अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं।

मुरादाबाद में झोलाछापों के यहां प्रसव बढ़ने पर जिले के सेहत महकमे में काफी समय से हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब निजी अस्पतालों को निशाने पर लेना शुरू किया है। विभाग का मानना है कि जिले में संचालित निजी अस्पताल अपने यहां प्रसव का आंकड़ा कम दिखा रहे हैं, जिससे वह प्रसव संस्थागत की श्रेणी में शामिल नहीं किए जा रहे हैं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने कम प्रसव दिखाने पर अस्पतालों को नोटिस भेजने की पुष्टि की। अफसरों ने आरोप लगाया प्रसव कम दिखाने के पीछे इन अस्पतालों का मकसद वास्तविक प्रसव के अनुरूप आयकर चुकाने से बचना है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …