Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मुरादाबाद की महिला ने ली उत्तराखंड में मौत की सेल्फी, पहाड़ी से फिसला पैर तो हुई मौत

मुरादाबाद की महिला ने ली उत्तराखंड में मौत की सेल्फी, पहाड़ी से फिसला पैर तो हुई मौत

Dehradun News, Dehradun Samachar। उत्तराखंड की सौंदर्य के साथ अपने आप को मोबाइल में कैद करना मुरादाबाद की एक महिला को भारी पड़ गया। टिहरी जिले की तोताघाटी इलाके में सेल्फी लेते समय इस महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ उत्तराखंड घूमने आई हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शेख धर्मपुर निवासी राहुल सैनी अपनी पत्नी प्रियंका (28 वर्ष) के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए हुए थे। दोनो पति-पत्नी केदारनाथ धाम से जब वापस लौट रहे थे तो रास्ते में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग थाना क्षेत्रांतर्गत कौड़ियाला के पास सौडपानी में प्रियंका पहाड़ का सौंदर्य देखकर उसे अपने मोबाइल में कैद करने का लोभ संवरण न कर सकी।

गाड़ी से उतरकर प्रियंका सड़क किनारे गहरी खाई के मुहाने पर खड़ी होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगी जबकि राहुल दूसरे किनारे पर धूम्रपान करने लगा। इसी बीच अलग-अलग एंगल से पोज़ ले रही प्रियंका का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ा तो वह सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम से मदद मांगी तो पोस्ट ब्यासी से सुरेश प्रसाद की अगुवाई में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर सर्चिंग कर महिला का शव बरामद किया।

टीम ने रोप स्ट्रैचर के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर आगे की कार्यवाही के लिए सिविल पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। देवप्रयाग के एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि देर सायं हुई घटना के बाद पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी। आज सुबह महिला का शव खाई से बरामद कर लिया गया है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...