Breaking News

मुठभेड़ में मैनपुरी का शातिर लुटेरा गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद/मैनपुरी। थाना एका पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात्रि मैनपुरी के शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार अभियुक्त चेन स्नैचिंग की घटना में वांछित था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 19 फरवरी 2025 को थाना एका क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दाे टीमों का गठन किया था। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष एका रमित कुमार आर्य सोमवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि 19 फरवरी को एका क्षेत्र में चेन स्नैचिंग करने वाला आरोपित पुनः किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने सिंघपुर रोड पर जब घेराबंदी की तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। खुद को घिरता देख उसने उसमें पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ थाना एका पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में इस व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान चेन स्नैचिंग की घटना में संलिप्त अपराधी वितेन्द्र पुत्र जयराम निवासी घडेरी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, लूटी गई चैन बेचकर प्राप्त हुए 10,200 रुपये बरामद किए है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद सहित 22 मुकदमें दर्ज हैं। विधिक कार्यवाही की जा रही

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …