लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इसकी सुनवाई को लेकर शुक्रवार को तारीख तय होगी। महानगर पुलिस ने अब तक उसके विधायक निवास समेत 56 ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। पुलिस अब्बास की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही दे चुकी है।
अंसारी के गुर्गों का घर टारगेट
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की चार टीमें पिछले एक सप्ताह से दिन-रात दबिश दे रही हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अब्बास अपना ठिकाना बदल देता है। पुलिस अब अंसारी के गुर्गों की लिस्ट निकाल रही है। उन गुर्गों के घर अब्बास की तलाश की जा रही है।
महानगर पुलिस ने चार टीमें बनाकर लखनऊ, मऊ, गाजीपुर और दिल्ली के आसपास दबिश दे रही है। पुलिस टीम ने बुधवार रात को लखनऊ में आशियाना, एफआई टावर और चिनहट में 9 स्थानों पर दबिश दी। इसमें चिनहट में माइकल और आशियाना में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया का घर प्रमुख है।
इसके अलावा, दिल्ली, गाजीपुर और मऊ में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है। हालांकि, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस अब उसे पकड़ने के लिए मुख्तार के करीबी गुर्गों के घर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने 24 से अधिक लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं।
इससे पहले पुलिस टीम ने सोमवार और मंगलवार को एक साथ 4 एसीपी की अगुवाई में 23 जगहों पर छापेमारी की थी। आपराधिक मामलों से जमा की गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में ईडी की टीम लगी हुई है। अब्बास के खिलाफ 12 अक्टूबर 2019 को फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है। लखनऊ कोर्ट से अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।
अब्बास अंसारी पर दर्ज हैं सात मुकदमे
- मुकदमा अपराध संख्या 431/ 19 – 419, 420, 467, 468, 471, 30 आर्म्स एक्ट, महानगर लखनऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 236/ 20 -120 बी, 420, 467, 468, 471, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 689/20 – 120 बी, 420, 323, 356, 467, 468, 471, 474, 417 आईपीसी गाजीपुर।
- मुकदमा अपराध संख्या 27/22 – 171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोक प्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 95/22 – 188, 171 च आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 97/ 22 – 506, 171 एफ, 153 ए, 186, 189, 120बी आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
- मुकदमा 106/ 22 – 171 एच, 188, 341, आईपीसी, शहर कोतवाली मऊ।