Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मीरजापुर : राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, दो लेखपाल समेत तीन घायल

मीरजापुर : राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, दो लेखपाल समेत तीन घायल

– मीरजापुर-वाराणसी राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए भूमि का भौतिक कब्जा दिलाने गई थी राजस्व टीम

मीरजापुर । मीरजापुर-वाराणसी राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए भूमि का भौतिक कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम के लेखपालों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में लेखपाल राजन कुमार सिंह की तहरीर पर पांच नामजद व तीन अज्ञात पर चुनार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल ने बताया कि फिलहाल गंभीर रूप से घायल दोनों लेखपाल खतरे से बाहर हैं।

प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने शुक्रवार को यह बताया कि घटना में नामजद रामजी यादव, राधेश्याम यादव, रामप्रसाद यादव, रामआसरे यादव व अविनाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपितों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। गुरुवार बीतीरात पिरल्लीपुर पावर हाउस के पास कार्यदायी संस्था को अधिग्रहित भूमि का भौतिक कब्जा दिलाने गए राजस्व विभाग के लेखपालों पर काश्तकारों ने हमला किया था। हमले के दौरान लेखपाल विजय सिंह व सुरेश यादव समेत कार्यदायी संस्था डीबीएल का एक कर्मी घायल हो गया था।

एसडीएम ने बताया कि पिरल्लीपुर में आराजी संख्या 182 में अधिग्रहित की गई 0.6360 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष मुआवजा तय होने के बाद भी भू-स्वामी कब्जा नहीं छोड़ रहे थे।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...