– उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल की ओर से हुई कार्रवाई
– ओवरचार्जिंग व अवैध वेंडरों के खिलाफ रेलवे ने चलाया अभियान
मीरजापुर । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने मीरजापुर, प्रयागराज, कानपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर अप्रैल से जून माह तक चलाए गए अभियान के तहत 812 अवैध वेंडरों से सात लाख 46 हजार 33 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया है।
अवैध वेंडरों के अलावा स्टेशनों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेने वालों स्टाल संचालकों और वेंडरों के खिलाफ रेलवे सख्त है। अगर अधिक मूल्य वसूला जाता है तो यात्री हेल्पलाइन नम्बर 139 व रेल मदद एप के साथ स्थानीय स्टेशन अधिकारी व आरपीएफ से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद संबंधित स्टाल या वेंडर के खिलाफ काररवाई की जाएगी।
प्रयागराज मंडल अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से अभियान चला रखा है। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन पर स्थित खान-पान के स्टॉलों पर उपलब्ध सामानों की मूल्य सूची लगाई गई है। इसके बाद भी स्टालों व वेंडरों की ओर से अधिक दाम लिए जाते हैं। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गई है और अभियान चला रखा है। ऐसे में अगर यात्रा के दौरान ट्रेन या स्टेशन पर किसी स्टाल से सामान खरीदने पर निर्धारित मूल्य से अधिक मांगा जाता है तो न दें, इसके बाद भी वह जबरदस्ती करते हैं तो इसकी शिकायत स्टेशन पर अधिकारी से करें या यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 कर सकते हैं।
जनसंपर्क अधिकारी एनसीआर प्रयागराज अमित मालवीय ने कहा कि रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें। स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया मांगता है तो रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139, रेल मदद एप या स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत कर सकतें हैं। शिकायत के बाद संंबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।