Breaking News

मिशन 2024 : मेरठ में बसपा में चल रही उठापटक, शाहजहां सैफी मंडल प्रभारी

मेरठ,   (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के मेरठ संगठन में लगातार उठापटक चल रही है। बसपा ने शाहजहां सैफी को मेरठ मंडल का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बसपा ने यह कदम उठाया है।

बसपा में पार्टी नेताओं के निष्कासन और बदले जाने का क्रम जारी है। निकाय चुनाव के दौरान बसपा में फिर से शामिल होने वाले प्रशांत गौतम को दो दिन पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। अपने निष्कासन पर प्रशांत गौतम ने जिलाध्यक्ष रहे मोहित आनंद पर अंगुली उठाई थी। मंगलवार को बसपा ने बड़ा कदम उठाते हुए मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को ही पद से हटा दिया और उन्हें बागपत जनपद का प्रभारी नियुक्त कर दिया।

बसपा ने पाल समाज के जयपाल सिंह को मेरठ का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि राजकुमार गौतम को मेरठ मंडल प्रभारी पद से हटा दिया गया। अब बुधवार को बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए शाहजहां सैफी को मेरठ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है। बसपा के इस फैसले से सपा, कांग्रेस और रालोद में बेचैनी है। बसपा ने मेरठ मंडल प्रभारी पद से हटाए गए राजकुमार गौतम को मेरठ मंडल का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि 2004 के लोकसभा चुनावों में मेरठ संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करने वाली बसपा इसके बाद से ही खाली हाथ है। पार्टी का मकसद मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर फिर से परचम लहराना है।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …