Breaking News

मानसिक चिकित्सालय में महिला ने रेता अपना गला,मौत से मचा परिसर में हड़कम्प

वाराणसी। जनपद के पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में भर्ती एक महिला ने चाकू से अपने गले को रेत लिया जिससके चलते खून का अधिक रिसाव होने से उसकी मौत हो गई। इस खबर से पूरे परिसर में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया गया। असपताल के निदेशक डॉ. अशोक राय के अनुसार कौशांबी पुलिस ने अज्ञात महिला को बीते13 अप्रैल, 2024 को सीजेएम के आदेश पर यहां भर्ती कराया था। वह मानसिक अवसाद की स्थिति में यहां लाई गई थी, जो काफी हद तक ठीक भी हो गई थी। रविवार सुबह किचन में सब्जी काटते वक्त एकाएक चाकू हाथ में लेकर मैदान की तरफ भागी और उसने अपना गला चाकू से रेत दिया। जब तक अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस में शव को पंचनामा कर कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को तीन दिन मर्चरी में रखने के बाद अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Check Also

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार

-भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार लखनऊ । योगी सरकार ने प्रदेश में डिजिटल …