Breaking News
Home / अपराध / महोबा : अवैध खनन के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

महोबा : अवैध खनन के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है…बालू खनन के दौरान 40 फुट गहरी खदान में मजदूर काम कर रहा था. ठीक उसी वख्त एकाएक टीला धस जाने से मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. मृतक पनवाड़ी थानाक्षेत्र के अशोकनगर का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

अवैध खनन के दौरान मौत का ये मामला पनवाड़ी थानाक्षेत्र के सिकंदरा मौजे का है. जहाँ देर रात चोरी छिपे अवैध खनन माफियाओं द्वारा मजदूरों से खनन कार्य कराया जा रहा था. तकरीबन 40 फुट गहरी खदान में ये सभी मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे थे. ठीक उसी वख्त बालू का टीला धसने से घनश्याम कुशवाहा की मौत हो गई. जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है. हालांकि इलाकाई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...