
जैदपुर बाराबंकी। अपनी ही जमीन पर ईंटें लगाने से नाराज दबंगों ने मिलकर महिला को गाली देने व मारने की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम इटहुआ थाना जैदपुर बाराबंकी निवासी कमला देवी पत्नी राम नरेश ने जैदपुर पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि वो अपनी जमीन में दिनाँक 05.03.2025 को समय करीब 08.30 बजे ईटे लगा रही थी तभी गाँव के ही रामसिंह, कुशमेश, पुत्रगण श्रीकेशन, दीपक पुत्र कुशमेश, पुजा देवी पत्नी अनितराम, अनीता देवी पत्नी कुशमेश दयावती पत्नी रामसिंह एक राय होकर आये और को गंदी गंदी गालियां देने लगे।गाली देने से मना किया तो समस्त विपक्षीजन 112 नम्बर पुलिस के सामने प्रार्थिनी को मारने पीटने लगे प्रार्थिनी के पुत्र सुनील कुमार प्रवीन कुमार बचाने दौडा को समस्त विपक्षीजन ने उन्हें भी मारा पीटा प्रार्थिनी एवं उसके पुत्रों को पुलिस ने बचाकर घर भेज दिया तब भी विपक्षियों ने ईटों से प्रहार किया। जिससे प्रार्थिनी एवं उसके पुत्रों को चोटे आयी विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।