जमीनी विवाद, पूरानी रंजिश, समेत कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच पड़ताल
सोमवार पूजा करने उठी उसके बाद नहीं लगा कुछ पता, पति ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
गोसाईगंज के सलौली गांव की घटना, मौके का मुआयना करने पहुंचे दक्षिण जोन के तमाम अफसर
लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलौली गांव में सोमवार सुबह घर से अचानक लापता हुई 55 वर्षीय महिला का शव मंगलवार उसके ही खेत में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार गुड्डू रावत अपनी पत्नी सुशीला के साथ करीब पच्चीस सालों से सलौली गांव में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते है।
सोमवार सुबह जब वो सोकर उठे तो सुशीला गायब मिली इधर उधर तलाश और सबसे पूछने के बाद थक हार कर घर बैठ गए मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह के बीच गोसाईगंज थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके पुलिस तलाश में जुटी इसी दौरान गांव वालों ने सूचना दी की सुशीला का शव अपने सरसों के खेत में पड़ा हुआ है। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के अनुसार गोसाईगंज के सिलौली गांव में रहने वाली सुशीला 55 का शव खेत में पड़ा मिलने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।