Breaking News
Home / अपराध / महराजगंज : भैरहवां–रोहिणी पुल से यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 9 की मौत, 32 घायल,

महराजगंज : भैरहवां–रोहिणी पुल से यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 9 की मौत, 32 घायल,

,सोनौली ,महराजगंज। नेपालपरसी-भैरहवा मार्ग खंड के अंतर्गत रूपन्देही जिले के रोहिणी गांव में रोहिणी पुल से एक नेपाली न० की यात्रियों से भरी बस के नदी में गिरने से नौ यात्रियों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक नेपाल जनकपुर से भैरहवा की ओर आ रही बस (लू 2 खा 3841) रोहिणी ब्रिज से नदी में गिर गई। चारों तरफ कोहराम मच गया। यह ह्रदय विदारक घटनाआज रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई इस दुर्घटना में 32 यात्री घायल हो गए।
जिला पुलिस कार्यालय, रूपेंदेही के प्रवक्ता नवरत्न पौडेल ने बताया कि घायलों में पांच की भैरहवा के यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज में और चार की भैरहवा के भीम अस्पताल में मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई है।घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...