Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / महंगाई की मार : अयोध्या में बारिश में महंगी हुईं सब्जियां, फटाफट चेक करें आज के रेट

महंगाई की मार : अयोध्या में बारिश में महंगी हुईं सब्जियां, फटाफट चेक करें आज के रेट

बारिश की वजह से सब्जियां महंगी होने लगी हैं। इसमें भी खासकर वह सब्जियां जो दूसरे राज्यों से वो महंगी हो रही हैं। 20 से 30 फीसदी तक यह सब्जियां होले सेल में महंगी हुई है। लोकल में आने के बाद रेट पर और ज्यादा असर पड़ने लगा है। दूसरे राज्यों से आ रहे टमाटर से लेकर शिमला मिर्च, नींबू और हरी मिर्च तक महंगी हो गई है।

कारोबारियों का कहना है कि कई राज्यों में तेज बरसात होने के कारण पर्याप्त माल नहीं आ पा रहा है। यहां तक की सबसे नजदीक एमपी से आने वाला टमाटर भी महंगा हो गया है। हालात यह हैं कि मंडी में 50 फीसदी से ज्यादा सब्जियां मौजूदा समय दूसरे राज्यों से आती है।

मध्य प्रदेश और बिहार से भी माल नहीं आ रहा
दुबग्गा मंडी के कारोबारी  बताते हैं कि अभी तक बिहार और मध्य प्रदेश से आसानी से माल आ जाता था। मगर, अब वहां से माल समय से नहीं आ पा रहा है। जो माल 2 दिन में आता था उसको आने में 4 दिन लग रहे हैं। इसके अलावा वहां बारिश की वजह से पैदावार पर असर पड़ा है। जिसकी वजह से वहां के कारोबारियों ने सब्जियां महंगी कर दी हैं।

लखनऊ से इन शहरों में माल जाता है
लखनऊ से बाराबंकी, फैजाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, संडीला, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, सुल्तापुर समेत कई जगहों पर जाता है। दुबग्गा और सीतारपुर मंडी को मिलाकर 100 से ज्यादा ट्रक माल आता है। इसमें आलू, प्याज और टमाटर की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। इन मंडियों से ही सभी सुपर मार्केट में माल जाता है।

कहां से क्या आता है?

सब्जी राज्य
नींबू गुजरात और आंध्र प्रदेश
पत्ता गोभी कर्नाटक और तेलंगाना
लहसून महाराष्ट्र
अदरक – मिर्च महाराष्ट्र
फूल गोभी महाराष्ट्र
शिमला मिर्च हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र
प्याज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
सेम मध्य प्रदेश
गुइंया बंगाल, बिहार और असम
परवल बंगाल और बिहार
टमाटर कर्नाटक

होल सेल में ऐसे बढ़ते सब्जियों के रेट

सब्जियां रेट होल सेल 17 जुलाई रेट होल सेल 24 जुलाई
टमाटर 24 रुपए 26 रुपए
लौकी 14 रुपए 18 से 20 रुपए
करेला 12 से 14 रुपए 18 रुपए
कद्दू 12 से 14 रुपए 30 रुपए
भिंडी 16 रुपए 20 से 24 रुपए
बैगन 18 से 20 रुपए 28 से 30 रुपए
शिमला मिर्च 70 85 से 90 रुपए
अदरक 30 से 32 40 से 45 रुपए
हरी मिर्च 25 से 35 रुपए 40 से 45 रुपए
केला 12 से 14 रुपए 16 से 18 रुपए
आलू 18 से 19 रुपए 20 से 22 रुपए
नींबू 40 से 60 रुपए 120 रुपए
परवल 20 से 22 रुपए 28 से 30 रुपए

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...