Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मथुरा : शराब माफिया गैंगस्टर मनोज की 30 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त

मथुरा : शराब माफिया गैंगस्टर मनोज की 30 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त

मथुरा । गुरुवार शाम मथुरा जिला प्रशासन ने छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिल्होरा गांव में रहने वाले गैंगस्टर एवं शराब माफिया मनोज की 30 लाख रुपये की सम्पत्ति को जब्त करते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कार्रवाई की है।

गौरतलब हो कि गैंगस्टर मनोज पुत्र राजेन्द्र वर्ष 2016 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। इतना ही नहीं आरोपित के खिलाफ अपमिश्रित शराब, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध असलहा रखना, विद्युत चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसे संज्ञीन और गम्भीर धाराओं में लगभग 10 अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं, मनोज का एक संगठित आपराधिक गिरोह है। वह अपने गिरोह के सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर अवैध रूप से रासायनिक पदार्थों को अपमिश्रित करके अवैध रूप से नकली और जहरीली शराब बनाने जैसे जघन्य अपराध करके अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करता रहा है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...