Breaking News

मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, प्रोडक्श मैनेजर समेत दस लोग झुलसे, जानिए कैसे हुआ हादसा

मथुरा,  । थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वहां पर झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिटी अस्पताल भेजा गया।

थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मंगलवार शाम को एबीयू प्लांट के अंदर टेस्टिंग के दौरान प्लांट में अचानक आग लग गई। बताया गया कि 40 दिन से शटडाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। इसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था।

हादसे के बाद करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल है। झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए इन्हें सिटी हॉस्पिटल एवं दिल्ली मेट्रो भेज दिया गया है। रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उनकी गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। प्राइवेट अस्पताल में घायल लोगों की परिजन पहुंच चुके हैं। घायलों का आईसीयू में इलाज चल रहा है

Check Also

Marina Bay Sands On Line Casino”

3 Casinos In Singapore Entry Fee, Rules 2024 Content Travel In Your Tap Marina Bay …