-आरोपी तीन पिकअप गाडियों में लाद कर ले जा रहे थे 30 भैंस
मथुरा।(आरएनएस ) पशुओं के साथ क्रूरता करने के आरोप मंे थाना जमुनापार पुलिस ने छह लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कार्रवाही के दौरान पुलिस ने तीन पिकअप गाडी भी जब्त की हैं। इन्हीं गाडियों से करीब तीन दर्जन पशुओं को लाद कर ले जाया जा रहा था।
प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा के मुताबिक पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहन से ले जाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को जफरुद्दीन पुत्र हुसेन मोहम्मद निवासी इस्लामपुरा वाई पास हिन्डोन सिटी थाना हिन्डोन सिटी जिला करौली राजस्थान, शलीम उर्फ मुन्नू पुत्र मटरूआ निवासी फुआरा चौक गंगापुर सिटी जिला सबाई माधोपुर राजस्थान, विजय सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी चौकीपुरा थाना फरह मथुरा, शकील पुत्र गनी निवासी मौहल्ला इस्लामपुर गंगापुर सिटी राजस्थान, प्रवीन चोभदार पुत्र स्व. रामचरन निवासी कांचरौली फुलवाड़ा थाना हिन्डोन सिटी जिला करौली राजस्थान तथा शाहरुख पुत्र सिराज निवासी वीड थाना लालसोट जिला दौसा राजस्थान को पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहन से 30 राशि भैसे व दो छोटे पड्डा को ले जाते हुए गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया तथा पिकअप गाडी नंम्बर यूपी 85 जीटी 1638, आरजे 29 जीए 3880, आरजे 25 जीए 5082 तीनों गाडियों को धारा 207 एमवी एक्ट मंे सीज किया गया है। इनके कब्जे से 15500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं