Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मछलीशहर से सपा के सिटिंग विधायक का टिकट कन्फर्म न होने से समर्थकों में बैचैनी, जानें पूरा मामला

मछलीशहर से सपा के सिटिंग विधायक का टिकट कन्फर्म न होने से समर्थकों में बैचैनी, जानें पूरा मामला

जौनपुर । मछलीशहर से लगातार दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर का शनिवार तक टिकट कन्फर्म नहीं होने से उनके समर्थकों मे बैचैनी बढ़ गयी है। लोगों का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में मछलीशहर से सीट जीतने वाले का टिकट कन्फर्म नहीं होना चिन्ता की बात है।

चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर मछलीशहर से लगातार दो बार से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हैं। 2017 में भाजपा लहर में भी वह मछलीशहर से विधायक चुने गये थे। उनके समर्थकों को भरोसा है कि उनका टिकट पक्का है। लेकिन जिले के मडियाहूं शाहगंज मल्हनी केराकत बदलापुर का टिकट कन्फर्म होने के बाद भी जगदीश सोनकर के टिकट की घोषणा न होने से उनके समर्थकों में बैचैनी बढ़ गयी है। जगदीश सोनकर का विरोध भी कुछ सपा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के विजय रथ यात्रा के दौरान मछलीशहर में किया था। इससे समर्थकों की चिन्ता बढ़ी हुई है।

जगदीश सोनकर के करीबी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम आसरे यादव, दिनेश यादव, हरिश्चन्द्र बिन्द, आलोक मौर्या को भरोसा है कि जगदीश सोनकर को पुन: टिकट मिलेगा। लेकिन अब तक टिकट नहीं मिलना चिंता की बात है। टिकट में देरी होने पर एक सप्ताह पहले उनके एक समर्थक का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जगदीश सोनकर को टिकट दिया जाना चाहिए कहा जा रहा है। वायरल वीडियो में समर्थक यह कह रहे हैं कि जगदीश को टिकट नहीं मिलेगा तो वह सपा का विरोध करेंगे। फिलहाल सपा का मछलीशहर से टिकट की घोषणा न होने से सपा ही नहीं विपक्षी पार्टी के लोग भी नजर लगाये हुए हैं।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...