Breaking News

Ghaziabad: BJP विधायक का नया वीडियो वायरल, झड़प के दौरान ACP का गला दबाने का…

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक और उनके समर्थक पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई करते और गला दबाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी रूप से तूल पकड़ चुका है। विधायक के बयानों और वायरल वीडियो को देखते हुए पार्टी के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये विवाद राम कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा के दौरान शुरू हुआ। पुलिस का कहना है कि यह यात्रा बिना अनुमति के निकाली जा रही थी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें विधायक के कपड़े फट गए। इस घटना के बाद गुर्जर मीडिया के सामने फटे कुर्ते के साथ आए और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, विधायक और उनके बेटे ने आक्रोशित होकर एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। एसीपी कुंवर अजय कुमार सिंह का गला दबाने की कोशिश की गई, जिससे मामला और बढ़ गया।

 

कारण बताओ नोटिस पार्टी ने किया जारी

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें विधायक सरकार के अधिकारियों की आलोचना करते नजर आए। भाजपा ने इस पर संज्ञान लेते हुए नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने उनसे सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है और अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Check Also

आतंक पर कहर : ताबड़तोड़ एक्शन-लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 7 आतंकियों के घर मिट्टी में मिलाए

जम्मू । जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान …