Breaking News

भव्य होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ: कुमार विश्वास लेकर मालिनी अवस्थी तक देंगी प्रस्तुति, जानिए कितने दिन चलेगा कार्यक्रम

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने वाला है और इसका वार्षिकोत्सव ‘प्रतिष्ठा द्वादशी‘ के रूप में 11 जनवरी को मनाया जाएगा। पिछले वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और उस दिन पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी थी और इस बार यह तिथि 22 जनवरी के बजाय 11 जनवरी को पड़ रही है। राम मंदिर ट्रस्ट इस उत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की योजना पर काम कर रहा है।

इसके लिए 11, 12 और 13 जनवरी को मंदिर में ‘श्रीराम राग सेवा’ के तहत कई भव्य और दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार भजन, गायन, कथा, रामलीला और नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे और साथी ही, मंत्र जाप और हवन-पूजन भी किया जाएगा।

11 जनवरी को सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे और इसके बाद करीब अंगद टीला पर एक सभा को संबोधित करेंगे। यहां पर रामलीला का मंचन होगा और इसी के साथ इन कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी दिन अंगद टीला का पर दोपहर को जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य द्वारा रामकथा का आयोजन किया जाएगा। राग सेवा के पहले दिन का समापन आनंनदा शंकर जयंत की ओर से भरत नाट्यम नृत्य पर ‘भावयामि रघुरामम्’ के साथ होगा। अगले दिन यानी 12 जनवरी को भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी बेटी कविता पौडवाल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन ऊषा मंगेशकर का कार्यक्रम होगा और कथा व्यास रमेश भाई ओझा का प्रवचन सत्र भी किया जाएगा।

13 जनवरी को कार्यक्रमों की शुरुआत आरती अंकलिकर के शास्त्रीय गायक के साथ होगी और इसके बाद कथक नृत्यांगना शोभना नारायण राग सेवा में अपनी प्रस्तुति देंगी। इसी दिन जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ महाराज की उपस्थिति में प्रवचन सत्र का आयोजन होगा। अंतिम दिन शाम में सांस्कृतिक संध्या में मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास होंगे। इस कार्यक्रम का समापन  दक्षिण के स्वनाम धन्य गायक कृष्ण मोहन एवं राम मोहन ‘त्रिचूर ब्रदर्स’ के कर्नाटक पद्धति के शास्त्रीय गायन व राम भजन से किया जाएगा।

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि इन कार्यक्रमों के लिए किसी भी कलाकार ने पारिश्रमिक लेने से मना कर दिया है। इनके अलावा भी कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन इस उत्सव में किया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट ने कमर कस ली है।

Check Also

पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

 देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर की …