लखनऊ में 28 फरवरी के बाद कोरोना से मौत हुई है। KGMU में भर्ती लखनऊ के सिविल अस्पताल से रिटायर्ड डॉक्टर की सोमवार को संक्रमण से मौत हो गई। रिटायर्ड डॉक्टर को 15 दिन पहले गंभीर अवस्था में चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर उन्हें ICU में भर्ती किया गया। फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
शहरी क्षेत्र बना संक्रमण का घर, 88 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। सोमवार को 88 लोग कोरोना की चपेट में हैं। 39 पुरुष व 49 महिला संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। 128 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। सबसे ज्यादा आलमबाग में 18 में अलीगंज में 13 व चिनहट में 10 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। सरेाजनीनगर में नौ, सिल्वर जुबली में सात, एनके रोड इलाके में पांच, इन्दिरानगर में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। मलिहाबाद में चार, रेडक्रास इलाके में दो, ऐशबाग, टूडियागंज एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं। कान्टैक्ट टेसिंग में दो लोग पॉजिटिव आए हैं। यात्रा से लौटे नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। सर्दी-जुकाम से पीड़ित 11 लोग संक्रमित मिले हैं। ऑपरेशन से पहले एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।