उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सबसे प्रदुषित शहर गाजियाबाद रहा. सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 353 पहुंच गया. जबकि बीते सोमवार को यहां एक्यूआई बेहद कम था. वहीं राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 226 रहा.
लखनऊ: यूपी के कई जिलों का प्रदूषण स्तर बेहद खराब है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सबसे प्रदुषित शहर गाजियाबाद रहा. सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 353 पहुंच गया. जबकि बीते सोमवार को यहां एक्यूआई बेहद कम था. वहीं राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 226 रहा. जबकि बीते दिनों लखनऊ का एक्यूआई 463 पहुंच गया था. यूपी में सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले जिलों की बात करें तो इनमें सबसे पहले नंबर पर आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और वाराणसी है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा दुषित हो गई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को शहर का एक्यूआई 226 रहा, जबकि एक दिन पहले ही शहर का एक्यूआई 338 था. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली के बाद से दुषित हुई है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 310, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 250, लालबाग का एक्यूआई 263, गोमतीनगर का एक्यूआई 156, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 196 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 182 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक्यूआई 247 पहुंच गई है. आगरा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो चुकी है. इसके बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं. एक्यूआई गुणवत्ता 0-50 अच्छी51-100 संतोषजनक101-200 मध्यम201-300 खराब 301-400 बेहद खराब 401-500 खतरनाक 01 नवंबर 2021 की एक्यूआई
शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद 363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर 331 (बेहद खराब)
आगरा 327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 327(बेहद खराब)
सोनीपत 325 (बेहद खराब)
09 नवंबर 2021 की एक्यूआई
शहर का नाम एक्यूआई
आगरा 247 (बेहद खराब)
गाजियाबाद 353 (बेहद खराब)
गोरखपुर 295 (बेहद खराब)
नोएडा 361 (बेहद खराब)
हापुर 326 (बेहद खराब)
कानपुर 244 (बेहद खराब)
मेरठ 355 (बेहद खराब)
मुरादाबाद 296 (बेहद खराब)
मुजफ्फरनगर 309 (बेहद खराब)
मुजफ्फरपुर 260 (बेहद खराब)
प्रयागराज 263 (बेहद खराब)
वाराणसी 252 (बेहद खराब)