दिल्ली की आबकारी नीति में हुए घोटाले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सीबीआई की ओर से जारी कार्रवाई के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की ओर से एक साथ 30 जगरों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि, ये छापेमारी दिल्ली के कई स्थानों समेत हरियाणा में भी की जा रही है। ईडी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सर्च ऑपरेशन आबकारी विभाग में फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों और बिचौलियों के यहां की जा रही है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, सिर्फ परेशान करने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा ये छापेमारी अलग-अलग राज्यों और शहरों में की जा रही है। इनमें हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद प्रमुख रूप से शामिल हैं। जबकि महाराष्ट्र तक भी इस आबकारी नीति की आंच पहुंच चुकी है। माया नगर मुंबई में कई ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है।
इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
Enforcement Directorate (ED) conducting raids in Delhi Excise Policy case. Searches are going on in Delhi and multiple cities in Uttar Pradesh, Punjab Haryana, Telangana, and Maharashtra: Sources pic.twitter.com/dl2aaejcaQ
— ANI (@ANI) September 6, 2022
ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, सिर्फ हमें परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। सीबीआई की रेड में अब तक कुछ नहीं मिला तो अब ईडी को भी पीछे लगा दिया है। इन्हें भी कुछ नहीं मिलेगा।
आबकारी नीति में गड़बड़ी की शिकायत के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद 17 अगस्त को CBI की ओर से ये मामला दर्ज किया गया था।मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी नंबर 1
इसके बाद इस मामले में सीबीआई ने 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर वन यानी मुख्य आरोपी बनाया गया था।