Breaking News
Home / अपराध / बिहार से तस्करी कर दिल्ली ले जा रहे दो बच्चे ट्रेन से बरामद, ऐसे हुआ खुलासा

बिहार से तस्करी कर दिल्ली ले जा रहे दो बच्चे ट्रेन से बरामद, ऐसे हुआ खुलासा

कानपुर। बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के गुर्गे को जीआरपी ने सेंट्रल स्टेशन से धर-दबोचा। ट्रेन से दो बच्चों को भी बरामद किया गया, इन्हें बिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था। सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 15483 महानंदा एक्सप्रेस में कुछ चाइल्ड ट्रैफिकिंग करने वाले हैं। ये कटिहार से बच्चों को लेकर पुरानी दिल्ली जा रहे हैं। इंस्पेक्टर जीआरपी के पास बच्चों की फोटो भी आ चुकी थी। बुधवार को ट्रेन जैसे ही सेंट्रल पर 1:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, हर कोच की छानबीन जीआरपी ने शुरू कर दी।

मेरी सहेली ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल खुशबू को भी टीम में रखा गया था। सर्च अभियान में कोच नंबर एस-8 के बर्थ नंबर 49-56 वाली केबिन में ऊपर वाली बर्थ पर दो बच्चे बैठे मिले। शक होने पर साथ में बैठे व्यक्ति से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम मो. जुबेर निवासी बागदिया बताया। जुबेर व बच्चों को ट्रेन से उताकर जब पूछताछ हुई तो सारी हकीकत सामने आ गई। जुबेर ने बताया कि वह कई साल से यह काम कर रहा है। उसके साथ कई लोग हैं। कुछ लोग दिल्ली में बच्चों का इंतजार कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक जुबेर को किशोर न्याय एक्ट और बाल प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बच्चों को आरपीएफ पोस्ट पर महिला कांस्टेबल की देखरेख में रखा गया है। इन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया जाएगा।

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...