बिजनौर । आम नागरिकों से पुलिस उदारता व मित्रवत व्यवहार करें, ऐसा आदेश मुख्यमंत्री व प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी कई बार दोहरा चुके हैं इसके बावजूद पुलिस के व्यवहार में आम जनता के प्रति कोई बदलाव नजर आता नहीं दिख रहा है।
बिजनौर शहर में अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए एक वर्दीधारी पुलिस कर्मी ने युवक के मुहं पर लात मार दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि, बाइक से मामूली टक्कर होने पर पुलिस कर्मी ने युवक से गाली गलौज की तथा मुहं पर लात मार दी। इस घटना की किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वायरल वीडियो के सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। यह प्रकरण बिजनौर शहर के मुख्य बाजार सिविल लाइन का है।