
बाराबंकी।कावंड़ यात्रा खत्म कर अपने गांव लौटे कावंड़ियों से एक समुदाय के कुछ युवकों ने अभद्रता की है।इस मामले की सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी भी मौके का जायज़ा लेने मौके पर पहुंचे।
मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है यहां के निवासी सोनू अपने छह साथियों के समेत कावंड़ यात्रा खत्म कर शनिवार की शाम को गांव लौटे थे।परंपरा के अनुसार सभी सीधे गांव में बने मंदिर पर जा रहे थे।तभी गांव के ही युवक सरवर और सतने ने उनका रास्ता रोक लिया।थोड़ी कहासुनी के बाद सोनू और उसके साथियों ने दूसरे रास्ते से मंदिर पर जाने का प्रयास किया तो सरवर और उसके साथियों ने सोनू से अभद्रता करते हुए गालियां दी।एएसपी उत्तरी के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच चल रही है।