
महादेव के दर्शन करने जा रहे भक्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बाराबंकी।एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच भक्तों को टक्कर मार दी।इस हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप टक्कर मारने के बाद सभी को रौंदता हुआ फरार हो गया। मरने वालों में दो युवक महादेवा दर्शन के लिए जा रहे थे। जबकि तीन युवक दुकान पर खाद रखवाने जा रहे थे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार के लोग मौके पर पहुंच चुके हैं।
हादसा बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदौरा गांव के पास हुआ है। राहगीरों के मुताबिक बाराबंकी बहराइच हाईवे पर सभी के शव दूर दूर पड़े हुए थे। जिससे पता लग रहा था कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी। बता दें कि इस हादसे में जिन पांच लोगों ने दम तोड़ा है।मृतकों में पंकज मिश्रा पुत्र विजय प्रकाश मिश्रा 36, प्रशांत दुबे पुत्र लक्ष्मीकांत, दीपक गौतम पुत्र मेवालाल 28, अभिषेक गौतम पुत्र राजेश गौतम य
23 और शिवकरण गौतम पुत्र माता प्रसाद 32 हैं।