Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर-कार की टक्कर में चार की मौत

बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर-कार की टक्कर में चार की मौत

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार से चल रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ खड़े कंटेनर से जा टकराई. जिसमें कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों को कार से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी के पास लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बुधवार को अयोध्या की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार किसी मवेशी के बीच में आने से अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ खड़े कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनोवा कार में 5 भेड़ें भी लदी थी. जहां दुर्घटना में उनकी भी मौत हो गई.

वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को कार से बाहर निकलवाया और क्रेन के जरिए कार को किनारे किया गया. हादसे में मरने वाले राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसे में महिला की मौत

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पट्टी गांव के सामने तेज रफ्तार टैंकर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया है. कार सवार परिवार नोएडा से लखनऊ जा रहे थे.

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...