Breaking News

बाराबंकी : नाबालिग के घर से लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया

 
रामसनेहीघाट बाराबंकी। गुरुवार को कोतवाली अन्तर्गत खेत में काम करने गई मां तो नाबालिग छोटी बेटी घर से फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली रामसनेहीघाट अंर्तगत एक गांव निवासी मां खेत में काम करने गई थी। तभी घर पर की दो बेटियां मौजूद थी और दोपहर बाद छोटी नाबालिक बेटी घर से कही चली गई जब खेत से घर आई मां को बेटी नही मिली तो घर के अगल बगल व रिश्तेदारो व परिचितों से भी किया लेकिन वह नहीं मिली।
इसके बाद परिजनों ने राम सनेही घाट कोतवाली में नाबालिग के घर से लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है।

Check Also

VIDEO : सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बेटे की हार पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 90 हजार वोट फर्जी थे, हमारे पास…!

 नई दिल्ली। अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद …