हैदरगढ़ बाराबंकी । यात्रियों से खचा खच भरी एक नाव नदी में पलट गई। नाव पर 22 लोग सवार थे। सभी लोग नदी पार करके दूसरे गांव दावत खाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज़ होने के कारण ये हादसा हुआ। एक बुजुर्ग के शव को बाहर निकाल लिया गया है।अन्य ग्रामीणों की तलाश में पुलिस और गोताखोर लगे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है।सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगनीहा गांव के निकट गोमती नदी घाट का मामला है।मामला जनपद बाराबंकी की सुविधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगनिहा गांव का है।जहां पर गांव के 22 लोग नदी पर पार करके दूसरे गांव में दावत खाने के लिए नाव में सवार होकर जा रहे थे। गोमती नदी पार करते समय तेज़ बहाव के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया।मल्लाह नाव का संतुलन बना पाता इससे पहले नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई।नाव सवार 22 लोग नदी में डूब गए।
नदी से बाहर निकले एक युवक ने बताया कि सभी लोग एक ही नाव पर सवार थे।नदी के बीच में जैसे ही हमारी नाव पहुंची, अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया। पहले तो नाव में पानी भरा उसके बाद वो सीधे पानी के अंदर चली गई।नाव को डूबता देख यात्री नदी में कूदने लगे।जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक नदी से 2 शव बाहर निकाले थे जबकि अन्य की तलाश जारी है। उपजिलाधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंच गए है। जानकारी मिलते ही कई परिजन भी रोते बिलखते नदी के घाट पर पहुंचे।मृतकों की शिनाख्त के प्रयास पुलिस कर रही है।