
दरियाबाद बाराबंकी।अयोध्या रेल खंड मार्ग पर दरियाबाद रेलवे स्टेशन के समीप बीकापुर गांव के बीचो बीच से होकर रेल लाइन निकली है और उस रेल लाइन पर गांव के समीप रेल फाटक मौजूद है जो मौजूदा स्थिति में अभी चालू है।जिसको बंद करने के लिए उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट विजय त्रिवेदी के निर्देशानुसार तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया कि रेलवे फाटक सुचारु रुप से चालू रहे।
लगभग तीन हजार आबादी वाले गांव के लोगों को असुविधा ना हो व ग्रामीणों के खेत व कुछ मकान उस तरफ भी हैं जिनको आने-जाने में दिक्कत ना हो इसलिए प्रशासन द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लोगों से कहा कि प्रशासन द्वारा भी बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है अभी सिर्फ जांच है जांच के उद्देश्य आए थे आप लोगों की मांग उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।आगे जो भी आदेश होगा वह आप लोगों को अवगत कराया जाएगा।ग्राम प्रधान बीकापुर संतोष यादव बलराम शुक्ला लल्लन रावत दुर्गा प्रसाद शुक्ला आदि ग्रामीण मौजूद रहे।