Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी : किशोरी को आत्महत्या के प्रेरित करने वाला आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

बाराबंकी : किशोरी को आत्महत्या के प्रेरित करने वाला आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

बाराबंकी,  (हि.स.)। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपित को गुरुवार की आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी है।

थाना प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि आरोपित ग्राम बेहटा निवासी सोनू है। उसने एक सप्ताह पहले दुष्कर्म की कोशिश की थी। उसके खिलाफ पीड़ित किशोरी के परिवार की ओर से तहरीर दी गई थी। बावजूद इसके आरोपित आपत्तिजनक वीडियो से किशोरी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहा था।

आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित के परिवार और आरोपित से सुलह-समझौता करवाया था। कार्रवाई न होने से आहत किशोरी ने 22 जून की रात को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के संज्ञान में आने पर पुलिस ने देर रात को आरोपित सोनू को गिरफ्तार पूछताछ कर रही थी। उसके पास मिले मोबाइल की जांच में पाया गया की उसके पास एक तमंचा है। उसकी बरामदगी के लिए गांव किनारे ले गई, जहां से वह तमंचा लेकर भाग निकला। काफी देर के प्रयास से पुलिस टीम ने देर रात आरोपित सोनू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...