जनरेटर बंद होने के विवाद में दूल्हा- बारातियों की पिटाई
शाहजहांपुर से पीलीभीत पहुंची थी बारात, शादी टूटी
बीसलपुर-पीलीभीत। शाहजहांपुर से पहुंची एक बारात में जनरेटर ना चलने को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद वर-वधू पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े में मारपीट होने के बाद दुल्हन ने शादी करने से भी मना कर दिया और उसके बाद मामला थाना बरखेड़ा पहुंच गया।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मुड़िया बिलहरा में शाहजहांपुर से पहुंची बारात में द्वारचार के दौरान अचानक जरनेटर बंद हो गया और इसके बाद दूल्हा पक्ष ने आपत्ति कर दी। मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई और वर-वधू पक्ष में जमकर मारपीट हुई। दूल्हे को भी जमकर पीटा गया। मारपीट में घायल हुए एक बार व्यक्ति को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
थाना कांट क्षेत्र के गांव जोरावर के रहने वाले रविंद्र पाल बेटे रजनीश की बारात लेकर पीलीभीत से मुड़िया बिलहरा मोहनलाल के घर पहुंचे थे, जनरेटर खराब होने पर हुए विवाद में शादी की तैयारियों पर पानी फिर गया और दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। बारातियों ने वधू पक्ष पर आरोप लगाते हुए जेवर हड़पने की बात कही है। दूसरी और वधू पक्ष ने हमला करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।