Breaking News

बागपथ : दागी कोतवाल निलंबित, जानिए क्या लगे आरोप

बागपथ  (हि.स.)। बागपत जिले की खेकड़ा कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया गया है। पुराने दो मामलों सहित विवेचनाओं में लापरवाही और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप विरेंद्र राणा पर लगे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर बागपत कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये।

बागपत पुलिस कप्तान अर्पित विजय वर्गीय ने मंगलवार को अखिरकार खेकड़ा थाना प्रभारी विरेद्र राणा को निलंबित कर ही दिया। विरेंद्र राणा द्वारा खेकड़ा के व्यापारी हत्या खुलासे में घोर लापरवाही की थी जिससे पुलिस की छवि धुमिल हुई। इसके साथ ही कई ऐसे मामले थे जिसमें खेकड़ा कोतवाली प्रभारी की लापरवाई सामने आयी थी। मामला संज्ञान में आते ही कप्तान ने मामले की जांच के आदेश दिये। विरेंद्र राणा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। बागपत कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल के खिलाफ भी पुलिस कप्तान द्वारा प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये गये है। मगनवीर सिंह गिल पर विवेचनाओं का विधिक निस्तारण न करने, उच्चाधिकारियों की आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप लगे है। पुलिस कप्तान ने चेतावनी दी है कि जनपद में कोई थी थाना प्रभारी, उपनिरिक्षक या अन्य पुलिस कर्मी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …