अगले 25 सालों तक नही मिटेगी अखिलेश के सत्ता की तड़प : डिप्टी सीएम
बोले : अपने परिवार को बचाने को राहुल चला रहे भारत जोड़ो यात्रा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में कई कार्यक्रमों में की शिरकत
बांदा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने दो दिवसीय बांदा प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की और कई परियोजनाओं को निरीक्षण किया। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और प्रदेश में अगले 25 सालों तक देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज रहने का दावा किया। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं और उन्हें अच्छे चिकित्सक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सत्ता के लिए तड़प रहे हैं और उनकी यह तड़प अगले 25 सालों तक बरकरार रहने वाली है। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल देश नहीं बल्कि अपने परिवार को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार में सत्ता परिवर्तन के सवाल उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय कोई सरकार नहीं है, बल्कि लालू यादव रिमोट के जरिए सरकार चला रहे हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बना रही है। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही संबंधित पर कठोर कार्रवाई की जाती है। जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का दूसरा नाम ही भ्रष्टाचार है। इसके पहले शुक्रवार की देरशाम बांदा पहुंचे डिप्टी सीएम का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने गणेश भवन में आयोजित शताब्दी समारोह में शिरकत की और भगवान विघ्नहर्ता की आराधना की।
कहा कि यहां के गणेश महोत्सव की यादें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक से जुड़ी हैं, ऐसे में उनको भी नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर जनप्रतिनिधियांे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की हिदायत दी। यहां से निकलकर डिप्टी सीएम का काफिला बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचा, जहां निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वातावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने की नसीहत दी।
विश्वविद्यालय प्रबंधन के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए और अधिक काम करने की जरूरत पर बल दिया। डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में जिले के उद्यमियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री खुरहंड स्टेशन स्थित सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अावास में पहुंचे, जहां विधायक के पिता व वरिष्ठ समाजसेवी रामयश द्विवेदी नन्ना ने डिप्टी सीएम को चांदी का मुकुट और गदा भेंट कर सम्मानित किया। डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायत पौंडरा स्थित देवस्थान पहड़िया दाई पहुंचकर देवी मां के दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने यहां बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और नौका विहार का लुत्फ उठाया। इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला बिंसडा कस्बा स्थित आदर्श इंटर कालेज पहुंचा, जहां उन्होंने चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।
उनके साथ जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, एमएलसी जितेंद्र सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, मंडलायुक्त आरपी सिंह, डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा, डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन आदि शामिल रहे।
प्रधान संघ ने ग्राम निधि को बढ़ाने की उठाई मांग
अखिल भारतीय प्रधान संघ की अध्यक्ष विनीता त्रिपाठी की अगुवाई में गांवों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मंे ग्राम प्रधानों ने धनाभाव के चलते गांवों का समुचित विकास न हो पाने की बात कही और ग्राम पंचायतों की निधि के वृद्धि करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायतों की निधि की 30 फीसदी कटौती वापस करने, गौशालाओं का संचालन ग्राम पंचायतों से हटाकर समूह के माध्यम से कराने, ग्राम सभा की जमीनों से कब्जा हटवाने, प्रधानों को जानमाल की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस दिए जाने, गांवों में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय के लिए अलग से निधि उपलब्ध कराने समेत विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अनथुवा ज्योति सिंह, प्रधान गुमाई महेश कुमार, प्रधान ऐला कमलेश कुमार, प्रधान बड़ेहा स्योंढ़ा प्रदीप द्विवेदी, प्रधान रीगा सर्वेश, प्रधान महुआ बेटा लाल समेत कई गांवों के प्रधान शामिल रहे।
उद्यमियों ने उठाई समस्याओं के निराकरण व औद्याेगिक विकास की मांग
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष जिले के उद्यमियों ने औद्योगिक विकास के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का मुद्दा उठाया। डिस्ट्रिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा.मनोज कुमार शिवहरे और सचिव राेहित जैन की अगुवाई में डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उद्यमियों ने 30 वर्ष पूर्व शुरू किए यूपीसीडा द्वारा विकसित औद्यागिक क्षेत्र में अभी तक आवश्यक सुविधाओं का टोटा है। उन्होंने इसके लिए यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक और उनके अधीनस्थ कर्मचारी को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया है कि क्षेत्रीय प्रबंधक उद्यमियों को परेशान करते हैं और उनसे प्लाट आवंटन व रजिस्ट्री के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग करते हैं।
ऐसे में कोई भी उद्यमी यहां उद्योग स्थापित करने से कतराते हैं। बीते 30 सालों से स्थापित औद्याेगिक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क आदि की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं उपलब्ध हो पाई हैं, जबकि यहां संचालित इकाइयों से यूपीसीडा मेंटेनेंस शुल्क की वसूली लगातार करता है।