Breaking News
Home / अपराध / बांदा में प्रेमिका की हत्या कर फांसी लगायी, जानिए क्या है पूरा मामला

बांदा में प्रेमिका की हत्या कर फांसी लगायी, जानिए क्या है पूरा मामला

बांदा।  उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी और जसपुरा थाना क्षेत्र में जाकर फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर के कनवारा गांव के मजरा दरदा में आशा निषाद (32) की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका के पति राम प्रसाद उर्फ संतु ने मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया कि डिघवट गांव निवासी हजरत नामक युवक से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे और उसने ही पत्नी की हत्या कर दी।

उन्होने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने की पूर्व ही मृतका के प्रेमी डिघवट गांव निवासी हजरत ने जसपुरा थाना क्षेत्र में एक पेड़ में फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली। उसके शव को जसपुरा थाना पुलिस ने बरामद किया।

उन्होंने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और हत्या व आत्महत्या से जुड़े दोनों मामलों की विस्तृत जांच शुरू की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पारदर्शी जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...