Breaking News
Home / अपराध / बांदा : भीषण सड़क हादसे में पांच की माैत, बारात में शामिल होने जा रहे कार सवार

बांदा : भीषण सड़क हादसे में पांच की माैत, बारात में शामिल होने जा रहे कार सवार

 

बांदा के शहर कोतवाली स्थित जमुनीपुरवा के पास चित्रकूट के कर्वी से उरई (जालौन) बारात में शामिल होने जा रही एक्सयूबी कार शनिवार की दाेपहर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य सवारों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि शेष बचे कार चालक शिवदास को हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में गुफरान (35), मुशर्रफ (22), समशुल हुसैन (20), अनवर उर्फ टिंल्लू (22) और रिंकू (22) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रक की बाडी से घुसती चली गई और भीषण हादसा हो गया।

बारात में शामिल होने जा रहे थे उरई

बताया जा रहा है कि ये सभी चित्रकटू के कर्वी से जालौन जिले के उरई बारात में शामिल होने जा रहे थे। एक्सयूबी में आधा दर्जन लोग सवार थे। जैसे ही ये लोग शहर कोतवाली क्षेत्र के जमनीपुरवा के पास पहुंचे तभी, इनकी गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी एक ही परिवार के और आपस रिश्तेदार हैं। घटना की जानकारी मिलते परिजनों में कोहराम मच गया और बारात आधे रास्ते वापस लौट आई।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...