छह माह के कठोर प्रशिक्षण के बाद डीआईजी ने ली दीक्षांत परेड की सलामी
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को किया गया सम्मानित, दी शुभकामनाएं
बांदा। पुलिस लाइन स्थित आरटीसी में छह माह का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मंगलवार को रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। परेड में अनुशासन और प्रदर्शन देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। दीक्षांत समारोह के बाद अब दो सैकड़ा आरक्षी पीएसी बल में शामिल होकर अपनी सेवाएं देंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को सम्मानित किया।
मंगलवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित पीएसी बल के रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत समारोह में मनमोहक परेड का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी श्री मिश्रा ने परेड की सलामी ली और आरक्षियों के अनुशासन व प्रदर्शन की जमकर सराहना की। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई और पीएसी बल सर्वोत्तम बल की अवधारणा काे साकार करने का संकल्प दिलाया। बता दें कि पुलिस लाइन स्थित आरटीसी में 13 जनवरी 2022 से दो सैकड़ा िरक्रूट आरक्षियों ने कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण के बाद अब सभी जवान पीएसी बल में शामिल होंगे और प्रदेश के प्रमुख सुरक्षा बल के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। डीअाईजी श्री मिश्रा ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए ईमानदारी के साथ काम करने और जनता की सेवा में जुटने की नसीहत दी। कहा कि पुलिस जहां अपराधियों व गलत काम करने वालों के लिए दुश्मन की तरह होती है, वहीं आम जनता व अमन पसंद लोगों के लिए मित्र पुलिस के रूप में होती है। परेड के बाद रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों ने भी अपने सपूतों को आशीर्वाद दिया और उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ अंबुजा त्रिवेदी समेत तमाम पुलिस अधिकारी व आम जनता के लोग शामिल रहे।
मनीष को सर्वश्रेष्ठ कैडेट का िखताब
पीएसी बल के रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी विपिन कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 कैडेटों और 17 प्रशिक्षकों व अध्यापकों को सम्मानित किया। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मनीष कुमार पांडेय को सर्वोत्तम कैडेट चुना गया। वहीं इनडोर उत्कृष्ट कैडेट अंकित कुमार और आउटडोर में उत्कृष्ट कैडेट रोहित तिवारी व उमाकांत यादव को चुना गया। सभी उत्कृष्ट कैडेटों को डीआईजी ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।